पटना। बिहार में दरिंदगी की सीमाएं लांघ जाने वाला मामला सामने आया है। संतान के कल्याण हेतु किए जाने वाले जीवित्पुत्रिका वृत का अनुष्ठान करके गंगा स्नान करने आई एक महिला के साथ गंगा घाट पर ही रेप किया गया। इतना ही नहीं इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी किया गया।
पीड़ित महिला के अनुसार वो जितिया व्रत का अनुष्ठान कर गंगा नहाने आई थी। एक तरफ एक दरिंदा उसके साथ बलात्कार कर रहा था, दूसरी तरफ वारदात स्थल पर मौजूद उसके दोस्त रेप का मोबाइल से लाइव वीडियो बना रहे थे। इतना ही नहीं बल्कि इन बदमाशों ने रेप के वीडियो को वायरल भी कर दिया।
वायरल वीडियो पटना जिले के ही बाढ़ इलाके के जल गोविंद गांव कज्ञ है। वारदात को गांव के ही एक अधेड़ व्यक्ति अंजाम दिया था। किसी तरह से पीड़ित महिला बाढ़ थाना पहुंच पाई। थानेदार अबरार अहमद खान ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी सूचना मिलाने के चार घंटे के अन्दर हो चुकी है।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com