यदि आप व्यापारी हैं। जीएसटी और आयकर रिटर्न फाइल करते हैं तो कारोबार को बढ़ाने के लिए आपको मकान या दुकान गिरवीं रखकर लोन के लिए बैंक के सामने गिड़गिड़ाने की जरूरत नहीं है। CapitaWorld Platform Pvt Ltd ने दावा किया है कि वो आपको बिना गारंटी वाला लोन उपलब्ध कराएंगे और वो भी मात्र 59 मिनट में। इस कंपनी का पूरा पता 301 Optionz Building, 3rd Floor, Opp. Hotel Nest, Off C.G. Road, Navrangpura, Ahmedabad - 380 009 Gujarat. है। इसका टोलफ्री नंबर 1800 103 7491, एवं आधिकारिक संपर्क का नंबर +91 95120-15768 है। कृपया किसी भी तरह का आवेदन करने से पहले सभी प्रकार की पूछताछ कर लें।
आपको psbloansin59minutes.com पर पंजीकरण करना होगा।
फिर तीन तरह के दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
जीएसटी आईएन और जीएसटी यूजरआईडी व पासवर्ड,
आयकर रिटर्न ई-फाइलिंग और
बैंक खाते की स्टेटमेंट
दस्तावेज अपलोड होने के बाद बैंक, मंत्रालय, आयकर विभाग जांच करेंगे।
अगले एक हफ्ते में लोन की राशि आवेदक के खाते में पहुंच जाएगी।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com