भोपाल। मध्यप्रदेश में विस चुनाव के शोर में एक आवाज बीएसपी की भी है। बहुजन समाज पार्टी मप्र में 10 सीटों पर फोकस कर रही है और इसी के चलते मायावती 8 जिलों में सभाएं करने वाली हैं। वो 20 से 23 नवम्बर तक मध्यप्रदेश में रहेंगी।
बताया जा रहा है कि बसपा सुप्रीमो मायावती का कार्यक्रम तय हो गया है। वो 20 नवंबर को भेल दशहरा मैदान भोपाल में सभा को संबोधित करेंगी। मायावती ने मध्य प्रदेश में प्रचार के लिए 4 दिन का समय दिया है। 20 से 23 नवम्बर के बीच मायावती बालाघाट, भोपाल, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, दमोह, सिंगरौली, रीवा में सभाएं करेंगी।
यूं तो पूरे प्रदेश में बीएसपी का जनाधार है परंतु वो बसपा को जिताने के बजाए कांग्रेस को हराने के ज्यादा काम आता है। यही कारण है कि कमलनाथ ने बसपा से गठबंधन की कोशिश की थी ताकि कांग्रेस के वोट कटने से बच जाएं। कमलनाथ बसपा को 5 जिताऊ सीटें देने वाली थी परंतु बसपा ने यहां 10 सीटों पर जोर लगा दिया है।