विदिशा। शांता स्मृति फ्रैक्चर हॉस्पिटल के संचालक एवं भाजपा प्रत्याशी मुकेश टंडन के मीडिया प्रभारी डॉ. पीयूष सक्सेना के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज हुआ है। सीए की पढ़ाई कर रही 22 साल की लड़की ने बताया कि 8 साल पहले जब मैं 10वीं में थी तब पहली बार डॉक्टर ने बैड टच किया था, फिर मुझे जाल में फंसा लिया। भोपाल रायसेन रोड पर मेरा रेप किया और फोटो निकाल लिए। तभी से ब्लैकमेल करता चला आ रहा है।
पीड़िता ने बताया, ''मैं सीए की पढ़ाई कर रही हूं। डॉ. पीयूष सक्सेना साल 2010 से मेरा शारीरिक शोषण कर रहे हैं। मुझे फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर परेशान किया जा रहा है। 10वीं कक्षा में जब उनके पास पढ़ने जाती थी तभी से वे मुझे गलत तरीके से टच करते आ रहे हैं। एक बार वे मुझे भोपाल से कार से रायसेन के रास्ते लेकर आए। रायसेन क्षेत्र में एक सुनसान जगह कार रोककर मेरे साथ ज्यादती की। इसके बाद उन्होंने मेरे फोटो लिए। साल 2014 में विदिशा से बाहर पढ़ने चली गई। साल 2015 में जब इंदौर पढ़ने गई तब भी मुझे कॉल करके परेशान किया गया। कई घटनाओं से मैं परेशान हो गई। तब मैंने अपनी मां को ये सारी बात बताई। इसके बाद रिपोर्ट दर्ज कराने थाने आना पड़ा।
पत्नी पार्षद, खुद शिवराज सिंह का नजदीकी
डॉ. पीयूष सक्सेना केवल शांता स्मृति फ्रैक्चर हॉस्पिटल का संचालक नहीं है बल्कि राजनीति में भी उसका पूरा दखल है। उसकी पत्नी रुचि सक्सेना पार्षद है। वो खुद को सीएम शिवराज सिंह का नजदीकी बताता है। भाजपा के प्रदेश कार्यालय मंत्री सत्येंद्र भूषण सिंह ने पुष्टि की है कि वो भाजपा का पदाधिकारी रहा है। मामला दर्ज होने के बाद डॉ सक्सेना को भाजपा से निकाल दिया गया। डॉ. पीयूष सक्सेना फरार है।