भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद कांग्रेस ने चुनाव आयोग से ईवीएम की निगरानी के लिए अपने कार्यकर्ताओं की तैनाती के लिए अनुमति मांगी है। इसके साथ ही कमलनाथ ने इशारों इशारों में कलेक्टरों को चेतावनी भी दी है। उन्होंने कहा कि 'सबको ये याद रखना चाहिए कि 11 के बाद 12 तारीख भी आएगी।'
कमलनाथ का कहना है कि 'मैनें प्रदेश के कई अधिकारियों से बात की है और मुझे उन पर विश्वास है कि वो अपने काम और वर्दी की इज्जत रखेंगे। सबको याद रखना चाहिए कि 11 तारीख के बाद 12 तारीख भी आएगी। ईवीएम की निगरानी को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का कहना है कि 'हमनें मांग की है, हम इंतजार कर रहे हैं जबाव का, एक जगह तो उन्होंने कहा है कि आज से नहीं कल से करें। पता नहीं, इसमें क्या भेद है। उन्होंने कहा कि 'हम इस पर निगरानी रखेंगे।
मैनें बहुत सारे अधिकारियों से बात की है, मध्यप्रदेश के जो रिटर्निंग ऑफिसर है, जो अधिकारी है, मुझे उनपर विश्वास है, मुझे विश्वास है कि पुलिस के अधिकारियों पर कि वो अपनी वर्दी की इज्जत रखेंगे। सबको ये याद रखना चाहिए कि 11 के बाद 12 तारीख भी आएगी।