13 GAMING APP ने: 5.6 लाख लोगों की BANK डीटेल्स और पर्सनल फोटो चुरा लीं | NATIONAL NEWS

NEWS ROOM
तकनीकी डेस्क। गेमिंग एप साइबर सिक्योरिटी फर्म ESET ने खुलासा किया है कि 13 गेमिंग एप ऐसे हैं जो आपके फोन में मौजूद सभी ID/PASSWORD, मैसेज और PHOTO चुरा रहे हैं। क्योकि इन MOBILE APP के साथ आपके फोन में एक खतरनाक मालवेयर चुपके से डाउनलोड हो गया है। अब तक ये 5.6 लाख लोगों को गंभीर नुक्सान पहुंचा चुके हैं। उनकी बैंक डीटेल्स, पर्सनल मैसेज और फोटो कॉपी कर लिए गए और उनका अवैध इस्तेमाल किया गया है।


13 GAMING APP DOWNLOAD हैं तो तुरंत रिमूव कर दें

गेमिंग एप साइबर सिक्योरिटी फर्म ESET के एक रिसर्चर ने दावा किया है कि गेमिंग एप के जरिए आपके फोन पर मालवेयर अटैक हो रहा है। लुकास स्टैफैंको ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अगर आपने अपने फोन में 13 GAMING APP DOWNLOAD किए हैं तो उसे फौरन डिलीट कर दें। लुकास ने दावा किया है कि इन 13 गेमिंग एप्स में मैलवेयर हैं, जिसने आपको फोन में मौजूद आपकी निजी जानकारी और बैंकिंग डीटेल को खतरा है।

कौन-कौन से हैं वो 13 गेमिंग एप्स

लुकास ने इन एप्स के नाम भी उजागर किए हैं। इन 13 गेमिंग ऐप्स की लिस्ट में
ट्रक कार्गो सिम्यूलेटर,
एक्सट्रीम कार ड्राइविंग,
सिटी ट्रैफिक मोटो रेस,
मोटो क्रॉस एक्सट्रीम,
हाइपर कार ड्राइविंग,
एक्स्ट्रीम कार ड्राइविंग,
फायरफाइटर,
कार ड्राइविंग सिम्यूलेटर,
एक्स्ट्रीम स्पोर्ट कार,
SUV 4X4 ड्राइविंग सिम्यूलेटर,
लग्जरी कार पार्किंग,
लग्जरी कार्स SUV टेस्ट,
SUV सिटी क्लाइम्ब पार्किंग

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!