हमें 140 का भरोसा था लेकिन अब...: कमलनाथ ने मतदान के बाद कहा | MP ELECTION 2018

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस की ओर से आंकड़ों की बात की गई है। प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि पहले मैने कहा था ​कि हम 140 सीटों पर जीत दर्ज कराएंगे परंतु अब वोटिंग के बाद जो सूचनाएं मिल रहीं हैं, उसके बाद कहा जा सकता है कि इस बार चौंकाने वाले परिणाम आएंगे। Kamal Nath, Congress in Bhopal: I had said that we will win more than 140 seats but after today's voting & with all the information coming in, there is a possibility of a very surprising result.

कमलनाथ ने मांग की है कि जिन पोलिंग बूथों पर सुबह 10 बजे तक मतदान शुरू नहीं हो पाया था वहां फिर से वोटिंग कराई जाए। We've demanded that repolling be done at all those polling booths where voting process was halted for 3 hrs or more because voters do not come back there as everybody has some work. Merely saying that polling will be extended till 9 o'clock or 10 o'clock is not right.

उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि आज 2 गुडन्यूज हैं। आज 2 चीजें शांति से निपट गईं, एक तो चुनाव और दूसरी भाजपा। चुनाव प्रचार समिति के चेयरमैन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा: कांग्रेस के मेरे सभी जाँबाज़ कार्यकर्ता साथियों को मेरा सलाम जिन्होंने अपने पूरे समर्पण और निष्ठा से इस चुनाव में काँग्रेस को विजयी बनाने और इस जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए अपना सर्वस्व दाव पर लगा दिया। आपका ये समर्पण व्यर्थ नही जाएगा। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!