नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के इंदौर-3 विधानसभा, इंदौर जिले की सबसे छोटी विधानसभा है। इंदौर की तीन नंबर विधान सभी सीट से इस बार बीजेपी के टिकट पर आकाश विजयवर्गीय चुनाव लड़ रहे हैं। वो बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) के बेटे हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस के अश्विन जोशी से है।
अश्विन, कांग्रेस के पूर्व मंत्री महेश जोशी (Mahesh Joshi) के भतीजे हैं। उनसे पहले महेश जोशी इसी सीट से तीन बार चुनाव लड़ चुके हैं। उनके बाद तीन बार अश्विन जोशी यहां से विधायक रहे। कांग्रेस का गढ़ रही इस सीट पर 2013 में बीजेपी की ऊषा ठाकुर ने जीत दर्ज की थी।
इंदौर-3 से बीजेपी की वर्तमान विधायक ऊषा ठाकुर को महू से उम्मीदवार बनाया गया है। 30वें विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र आकाश विजयवर्गीय को इंदौर-3 से टिकट दिया गया है।