भोपाल। भाजपा के संस्थापक सदस्यों में से एक कैलाश सारंग के बेटे विश्वास सारंग को पिता के कारण भाजपा का टिकट मिला और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उन्हे मंत्री भी बनाया। स्वभाविक है वो जनसेवा में काफी व्यस्त हो गए होंगे। बावजूद इसके उन्होंने अपनी कमाई कम नहीं होने दी। बल्कि 4 गुना ज्यादा बढ़ गई। 2013 का चुनाव लड़ने से पहले विश्वास सारंग एवं उनकी पत्नी मिलकर सालभर में मात्र 921000 कमा पाते थे। 2018 में उनकी वार्षिक आय 3875000 रुपए है।
विश्वास की तुलना में रूमा सारंग की ग्रोथ ज्यादा
सारंग द्वारा प्रशासन को दिए गए शपथ पत्र के अनुसार उनकी अचल संपत्ति की कीमत में 2013 की तुलना में 2018 में 2.18 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। 2013 में सारंग दंपती ने अपनी संपत्ति की कुल कीमत 5 करोड़ 23 लाख 90 हजार रुपए बताई थी, जबकि 2018 में अचल संपत्ति की कीमत 7 करोड़ 87 लाख रुपए बताई है। ऐसे ही 2013 में विभिन्न स्रोतों से विश्वास सारंग की आय 6 लाख 28 हजार रुपए सालाना थी, जो 2018 में बढ़कर 24 लाख 68 हजार रुपए हो गई है। यानी चार गुना बढ़ोतरी। जबकि उनकी पत्नी रूमा सारंग की 2013 में आय 2 लाख 93 हजार रुपए सालाना थी, जो पांच साल बाद 14 लाख 7 हजार रुपए सालाना हो गई है। यह जानकारी विश्वास सारंग ने नामांकन के साथ जमा किए गए शपथ पत्र में दी है।
फिर भी मुहूर्त चूक गया
शुभ मुहूर्त के लिए विश्वास सारंग बिना किसी भीड़ के सिर्फ चार वकीलों के साथ मोटरसाइकिल पर रिटर्निंग अधिकारी के दफ्तर पहुंचे। मुहूर्त के अनुसार वे 2.55 बजे भीतर दाखिल हुए लेकिन यहां उन्हें पर्चा जमा करने के लिए दो घंटे का इंतजार करना पड़ा।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com