मिडिल क्लास के लिए 5000 से कम किश्त पर शानदार CAR, 5 विकल्प | Auto News

यदि आप कार खरीदना चाहते हैं और बजट आपको इसकी इजाजत नहीं देता तो कोई चिंता की बात नहीं। मात्र 50 हजार रुपए के डाउनपेमेंट पर आपको शानदार कार मिल जाएगी। इतना ही नहीं च्वाइस के लिए आपके पास 5 विकल्प हैं। 

datsun redi go 4360 रुपये


आप डटसन की छोटी कार रेडि-गो को भी 50 हजार रुपये का डाउन पेमेंट कर अपने घर ला सकते हैं. इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 2.56 लाख रुपये है. इसके लिए आप यदि 50 हजार का डाउन पेमेंट करते हैं तो आपको 5 साल तक करीब 4360 रुपये की हर महीने किश्त देनी होगी.

Maruti Alto 800 car 4400 रुपये


मारुति ऑल्टो 800 के बेस वेरिएंट की कीमत दिल्ली में 2.53 लाख रुपये है. अगर आप बेस वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो आप 50 हजार रुपये का डाउन पेमेंट कर कार अपने घर ला सकते हैं. ऐसे में आपको 5 साल तक हर महीने करीब 4400 रुपये की किश्त का भुगतान करना होगा. आपको बता दें कि यहां पर कार लोन पर ब्याज दर 11 प्रतिशत सालाना के हिसाब से कैलकुलेट की जा रही है.

renault kwid 4,718 रुपये


रेनो क्विड (Renault Kwid) की दिल्ली में शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.67 लाख रुपये है. अगर आप इस कार को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आप 50 हजार रुपये डाउन पेमेंट करने पर आपको शेष रकम का भुगतान EMI के जरिये करना होगा. आप शेष रकम का भुगतान 5 साल की ईएमआई में कर सकते हैं. इसके लिए आपको हर महीने 4,718 रुपये का भुगतान करना होगा.

hyundai eon 4800 रुपये


दिल्ली में हुंदई ईऑन की एक्स शोरूम कीमत 3.33 लाख रुपये है. इस कार को खरीदने के लिए भी आप 50 हजार रुपये का डाउन पेमेंट कर सकते हैं. इसके बाद बचे 2.8 लाख रुपये का भुगतान आप आसान किश्तों में कर सकते हैं. इसके लिए आपको 7 साल तक करीब 4800 रुपये की किश्त देनी होगी.

tata tiyago 4900 रुपये


बजट कार के तौर पर टाटा की टियागो भी आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकती है. 3.4 लाख की एक्स शोरूम कीमत वाली टियागो को खरीदने के लिए आप यदि 50 हजार रुपये का डाउन पेमेंट करते हैं तो बाकी रकम आपको 7 साल की आसान किश्तों में चुकानी होगी. 2.85 लाख रुपये के कार लोन के लिए आपको 7 साल तक हर महीने करीब 4900 रुपये का भुगतान करना होगा.
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!