भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस में बड़ी बगावत हुई है। बुंदेलखंड की 8 सीटों पर सीधा प्रभाव रखने वाले कांग्रेस के दिग्गज नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी के बेटे नितिन चतुर्वेदी को टिकट नहीं दिया गया। नतीजा वो बागी हो गए और समाजवादी पार्टी के टिकट पर राजनगर सीट से चुनाव मैदान में उतर आए।
सत्यव्रत चतुर्वेदी ने साफ आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने 15 साल से जो गलती की है वो गलती बार-बार दोहरा रही है। इसलिए अन्याय के खिलाफ वो जनता की अदालत में जाएंगे। उन्होंने कहा जितना सहयोग पिता के रूप मे होगा वो अपने बेटे का करेंगे। पूरे छतरपुर ज़िले में बग़ावत हो उठी है। बाक़ी दलों में भी बाग़ी मैदान में उतर आए हैं। ज़िले की सभी पांचों सीटों पर बागियों ने चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है।
महाराजपुर से पूर्व सांसद जीतेंद्र सिंह बुंदेला, राजनगर से पूर्व जिलाध्यक्ष व खजुराहो विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष घासीराम पटेल और बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह बुंदेला, चांदला से नगर परिषद अध्यक्ष अनित्या सिंह, बड़ामलेहरा से जिला उपाध्यक्ष रामनाथ यादव, भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोज यादव और विधायक रेखा यादव और बिजावर से कांग्रेस के राजेश शुक्ला बाग़ी हो गए हैं।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com