मोदी राज में 93 रुपए बढ़ा सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर

क्‍या आप जानते हैं कि 1 जून 2014 से 7 नवबंर 2018 तक LPG सिलेंडर की कीमत का बोझ आपकी जेब पर कितना बढ़ा है? आपको यह जानकर आश्‍चर्य होगा कि सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर की कीमत 1 जून 2014 को 414 रुपये थी. हाल में इसकी कीमतें 7 नवंबर को बढ़ी थी और प्रति सिलेंडर सब्सिडाइज्‍ड LPG की कीमत 507.42 रुपये हो गई. ये कीमतें दिल्‍ली की हैं जिनमें 1 जून 2014 से 7 नवंबर 2018 तक सब्सिडाइज्‍ड LPG सिलेंडर की कीमतों में 93.42 रुपये का इजाफा हुआ है. वहीं, 1 सितंबर 2016 को सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर की कीमत 425.06 रुपये थी. 7 नवंबर 2018 तक इसकी कीमतों में 82.36 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है.

सरकार 12 सिलेंडर पर देती है सब्सिडी
सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में जून से यह छठी वृद्धि है. तब से लेकर अब तक दाम 14.13 रुपये बढ़ गए हैं. एलपीजी उपभोक्ताओं को बाजार मूल्य पर रसोई गैस सिलेंडर खरीदना होता है. हालांकि, सरकार साल भर में 14.2 किलो वाले 12 सिलेंडरों पर सीधे ग्राहकों के बैंक खाते में सब्सिडी डालती हैं.

बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर भी 37.5 रुपये हुआ महंगा
अगर हम बिना सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर की बात करें तो यह भी सवा चार साल के दौरान 37.5 रुपये महंगा हुआ है. 1 जून 2014 को इसकी कीमत 905 रुपये प्रति सिलेंडर थी जो 7 नवंबर 2018 को 942.50 रुपये हो गई/ इस पूरी अवधि के दौरान इसकी कीमतों में 37.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, अगर हम 1 सितंबर 2016 और अभी की कीमत की तुलना करें तो इसमें भारी बढ़ोतरी हुई है. 1 सितंबर 2016 को बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत 466.50 रुपये थी. मतलब 1 सितंबर 2016 से 7 नवंबर 2018 तक बिना सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर की कीमतों में 477 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हो चुकी है.

19kg वाला LPG सिलेंडर भी हुआ इतना महंगा
क्‍या आप जानते हैं कि 1 जून 2014 को 19kg वाले LPG सिलेंडर की कीमत कितना थी? उस समय यह 1515 रुपये का था. 7 नवंबर 2018 को इसकी कीमत बढ़कर 1614.50 रुपये हो गई. यह कीमत दिल्‍ली की है. हालांकि, अगर हम 1 सितंबर 2016 से मौजूदा कीमतों की तुलना करें तो इसमें भारी इजाफा हुआ है. 1 सितंबर 2016 को 19kg वाले LPG सिलेंडर की कीमत 871 रुपये थी. मतलब इसकी कीमतों में 7 नवंबर तक 743.50 रुपये का इजाफा हो चुका है. सभी आंकड़े इंडियन ऑयल की वेबसाइट से लिए गए हैं.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!