ADVENTURE NEXT 2018: एशिया में पहली बार BHOPAL में | MP NEWS

भोपाल। मध्‍यप्रदेश को पहली बार एडवेंचर नेक्‍स्‍ट की मेजबानी का मौका मिल रहा है। अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर का यह ईवेंट 4 और 5 दिसम्‍बर को भोपाल में होगा। अंर्तराष्‍ट्रीय कनवेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में 4 दिसम्‍बर को इसकी शुरूआत होगी। एडवेंचर नेक्‍स्‍ट के कार्यक्रम ट्रायबल म्‍यूजियम और बोट क्‍लब पर भी होंगे।

आयोजन स्‍थल के मुख्‍य हॉल को ‘राजा भोज हॉल’ मार्केट प्‍लेस को ‘चौक बाजार’ और भोजन स्‍थल को ‘अन्‍नपूर्णा’ नाम दिया जा रहा है। सांस्‍कृतिक कार्यक्रम में भरत नाट्यम, मोहिनी अट्टनम, आदिवासी लोकनृत्‍य आदि होंगे। एडवेंचर नेक्‍स्‍ट में बायर्स, अंर्तराष्‍ट्रीय मीडिया से जुड़े प्रतिनिधि, सेलर्स, Adventure Travel Trade Association के पदाधिकारी तथा होटल्‍स, हॉस्पिटेलिटी और टूर ऑपरेटर्स के तकरीबन 200 प्रतिनिधियों के हिस्‍सा लेने की संभावना है। आयोजन में मुख्‍य रूप से बी-टू-बी चर्चा होगी।

एशिया में पहली बार भारत में और वह भी मध्‍यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पहली बार एडवेंचर नेक्‍स्‍ट महत्‍वपूर्ण आयोजन किया जा रहा है। इसके पहले एडवेंचर नेक्‍स्‍ट का आयोजन ‘जॉर्डन’ में हुआ था। एडवेंचर ट्रेवल ट्रेड एसोसिएशन (एटीटीए) का मुख्‍य उद्देश्‍य एडवेंचर ट्रेवल उद्योग को उत्‍तरदायी तथा स्‍थायी विकास के लिए व्‍यावसायिक रूप से अधिक दक्ष बनाना है।

उल्‍लेखनीय है कि वर्ष 1990 में स्‍थापित एटीटीए के विश्‍व के 100 देशों में लगभग 1300 सदस्‍य हैं। एडवेंचर नेक्‍स्‍ट में पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्‍त सचिव श्री सुमन बिल्‍ला, प्रदेश के प्रमुख सचिव पर्यटन तथा टूरिज्‍म बोर्ड के एम.डी. श्री हरि रंजन राव प्रेजेंटेशन देंगे। देश के विभिन्‍न राज्‍यों के प्रमुख सचिव/सचिव पर्यटन तथा पर्यटन बोर्ड/एडवेंचर ट्रेवल ट्रेड एसोसिएशन (एटीटीए) के अध्‍यक्ष श्री सेनन, पर्यटन निगम के वरिष्‍ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। एडवेंचर टूर ऑपरेटर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्‍यक्ष केप्‍टन स्‍वदेश कुमार सहित विभिन्‍न पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

यह एक अच्‍छा संयोग है कि पर्यटन मंत्रालय ने साल 2018 को एडवेंचर वर्ष के रूप में घोषित किया है। मध्‍यप्रदेश और उत्‍तराखण्‍ड पर्यटन को भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के बेस्‍ट एडवेंचर स्‍टेट का नेशनल अवार्ड संयुक्‍त रूप से प्रदान किया है। एडवेंचर नेक्‍स्‍ट को प्‍लास्टिक फ्री रखा जायेगा। इसमें प्‍लास्टिक वॉटर बॉटल का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। इसके जरिये प्‍लास्टिक मुक्‍त ईवेंट का संदेश दिया जायेगा। यह पर्यावरण की दृष्टि से भी महत्‍वपूर्ण है।

Madhya Pradesh is getting the chance to host Adventure Next for the first time. This event of international level will be held at Bhopal on December 4 and 5. The event will be inaugurated at the International Convention Centre (Minto Hall) on December 4. The programmes of Adventure Next will be held at the Tribal Museum and Boat Club also.

The main hall of the programme venue is being named 'Raja Bhoj Hall', the Market Place as 'Chowk Bazaar' and the food zone as 'Annapurna’. The cultural programme will include Bharatanatyam, Mohiniattam, Adivasi folk dance etc. Among those talikely to take part in Adventure Next are buyers, representatives of the international media, sellers, office-bearers of Adventure Tour Operators Association and about 200 delegates of hotels, hospitality and tour operators. The event will mainly have B-to-B discussion.

For the first time in Asia and also in Bhopal, the capital of Madhya Pradesh, an important event like Adventure Next is being organized. Earlier, Adventure Next was organized in Jordan. The main purpose of the Adventure Travel Trade Association (ATTA) is to make the adventure travel industry more vocal and professionally more efficient for the development of the estate.

It is worth mentioning here that ATTA, that was established in the year 1990 has nearly 1300 members in about 100 countries of the world. Joint Secretary, Ministry of Tourism, Government of India Shri Suman Billa, Principal Secretary Tourism and Tourism Board M.D. Shri Hari Ranjan Rao will make presentations at Adventure Next. Senior officers of Tourism Corporation, Principal Secretary / Secretary, Tourism and Tourism Board from various states of the country/President of Adventure Travel Trade Association (ATTA) Shri Senon will be present. Various office bearers including President of Adventure Tour Operators Association of India Captain Swadesh Kumar will also be present.

It is a good coincidence that the Ministry of Tourism declared 2018 as the Adventure year. Madhya Pradesh and Uttarakhand Tourism has been awarded jointly awarded the National award for Best Adventure State of Ministry of Tourism of the Government of India. Adventure Next will be kept Plastic-free. Use of plastic water bottles will be prohibited. Through this, the message of plastic-free event will be given. It is also important from the environmental perspective.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });