अब भारती एयरटेल ने पांच नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स पेश किए हैं। ये रिचार्ज 34 रुपए से शुरू होकर 244 रुपए तक के थे। इन प्लान्स में कस्टमर्स को मिनिमम 28 दिनों और मैक्सीमम 84 दिनों की वैधता दी जा रही थी। यूजर्स को 100 एमबी डाटा, और मैक्सीमम 2 जीबी डाटा दिया जा रहा था।
34 रुपए का प्लान | AIRTEL PREPAID PLAN 34
एयरटेल का ये सबसे सस्ता प्लान है। इसमें 28 दिनों की वैधता मिल रही है। इस प्लान में यूजर्स कोन 100एमबी डाटा और 25.66 रुपए का टॉक टाइम मिल रहा है। होम नेटवर्क पर कॉल करने पर 2.5 पैसे चार्ज्ड लगेगा।
64 रुपए का प्लान | AIRTEL PREPAID PLAN 64
इस प्लान में 28 दिनों की वैधता दी जा रही है। होम नेटवर्क पर आउटगाइंग कॉल इसमें 1 पैसा सेकेंड है। इस प्लान में 200एमबी डाटा और 54 रुपए का टॉक टाइम मिल रहा है।
एयरटेल का 94 रुपए का प्लान | AIRTEL PREPAID PLAN 94
इस प्लान में भी 34 रुपए व 64 रुपए की तरह 28 दिनों की वैधता दी जा रही है। इस प्लान में यूजर्स को 500एमबी डाटा मिल रहा है। इसमें होम नेटवर्क पर आउटगोइंग कॉल 30 पैसे पर मिनट है।
एयरटेल का 144 रुपए का प्लान | AIRTEL PREPAID PLAN 144
इस प्लान में 42 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है। इसमें होम नेटवर्क पर आउटगोइंग कॉल 30 पैसे प्रति मिनट है। इस प्लान में 1 जीबी 3जी व 4 जी डाटा दिया जा रहा है और इसके अलावा 144 रुपए का टॉक टाइम भी मिल रहा है।
एयरटेल का 244 रुपए का प्लान | AIRTEL PREPAID PLAN 244
इस प्लान में 84 दिनों की वैधता मिल रही है। इसमें 2 जीबी, 3जी व 4 जी डाटा दिया जा रहा है। इसमें आउटगोइंग कॉल 30 पैसे प्रति मिनट है।