भारती एयरटेल ने दिवाली के मौके पर अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए पांच नए प्रीपेड पैक लॉन्च किए हैं। इन नए पैक्स में ग्राहकों को कुल 126 जीबी तक डेटा मिलेगा। टेलिकॉम ऑपरेटर ने 178 रुपये, 229 रुपये, 344 रुपये, 495 रुपये और 559 रुपये वाले पांच नए रिचार्ज का ऐलान किया है। जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल लगातार नए रीचार्ज पैक लॉन्च कर रही है।
गौर करने वाली बात है कि ये सभी रिचार्ज पैक्स फर्स्ट रिचार्ज (FRC) पैक हैं यानी सिर्फ नए यूजर्स को ही इन पैक्स का फायदा मिलेगा। टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे पहले बात करते हैं 178 रुपये वाले पैक की, इसमें ग्राहकों को 1 जीबी 4जी डेटा हर दिन मिलेगा। इस पैक की वैधता 28 दिन है। यानी कुल 28 दिनों के दौरान ग्राहकों को 28 जीबी डेटा मिलेगा। इसके अलावा इस पैक में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और नैशनल रोमिंग के साथ 100 एसएमएस हर रोज भी मिलते हैं।
229 रुपये वाले FRC पैक की बात करें तो इसकी वैलिडिटी 28 दिन है और इसमें 1.4 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। इसका मतलब है कि ग्राहकों को कुल 39.2 जीबी डेटा मिलेगा। वहीं 344 रुपये वाले पैक में 2 जीबी डेटा और 495 रुपये वाले पैक में 1.4 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। यूजर्स को इन दोनों पैक में क्रमशः कुल 56 जीबी व 117.6 जीबी डेटा मिलता है। 344 रुपये वाले पैक की वैधता 28 दिन है जबकि 495 रुपये वाले पैक की वैधता 84 दिन है।
आखिर में बात 559 रुपये वाले प्रीपेड एयरटेल पैक की जो 90 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस रिचार्ज पैक में 1.4 जीबी 4जी डेटा हर दिन मिलता है। यानी ग्राहकों को कुल 126 जीबी डेटा हर दिन मिलेगा।
गौर करने वाली बात है कि इन सभी रिचार्ज पैक में अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी कॉल और मुफ्त नैशनल रोमिंग की सुविधा मिलती है। यूजर्स को 100 एसएमएस हर दिन भी मिलते हैं।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com