BHOPAL: 14-15 नवम्बर को इन इलाकों में पानी सप्लाई नहीं होगा | MP NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। शहर में मेंटेनेंस के नाम पर नगर निगम आए दिन पानी सप्लाई बंद करता है। इस बार बुधवार और गुरुवार को दो दिन पानी सप्लाई बंद की जाएगा। इससे नए शहर सहित पुराने शहर में पानी सप्लाई बाधित होगी। खास बात ये है कि निगम यदि दो दिनों तक पानी सप्लाई बंद रखता है तो पानी सप्लाई सामान्य होने में तीन से चार दिन का समय लग जाएगा। निगम अधिकारियों के अनुसार कोलार परियोजना के पंप हाउसों में आवश्यक मेंटेनेंस का काम किया जाना है। जिसके कारण सप्लाई को बंद रखा जाएगा। बता दें कि इससे पहले स्मार्ट रोड और भारत टॉकीज के पास लीकेज के चलते बीते तीन महीने में कई बार सप्लाई बाधित हो चुकी है।

बुधवार 14 नवम्बर को ये इलाके रहेंगे प्रभावित
नारियलखेड़ा, जेपी नगर, पीजीबीटी कॉलेज क्षेत्र, कॉजी कैंप, शाहजहांनाबाद, टीला जमालपुरा, बालविहार, पुतलीघर, इब्राहिमगंज, चांदबड़, आरिफ नगर, कांग्रेस नगर, जनता क्वाटर्स, साईं बाबा नगर, ई-6 एवं ई-7 अरेरा कॉलोनी, पीएंडटी कॉलोनी, जवाहर चौक, गुलमोहर, पारस सिटी आदि क्षेत्रों में शाम को पानी सप्लाई बंद रखी जाएगी।

गुरुवार 15 नवम्बर को ये इलाके रहेंगे प्रभावित
ई-1 से ई-5 अरेरा कॉलोनी, रेलवे कॉलोनी हबीबगंज, 1100 क्वाटर्स, जनता क्वाटर्स, मीरा नगर, चार इमली, पंचशील नगर, चांदबड़, निशातपुरा, पुराना बस स्टैंड, बाल विहार, स्टेशन बजरिया, नेहरू नगर, वैशाली नगर, कोटरा शासकीय आवास, बघीरा अपार्टमेंट, साउथ टीटी नगर, 228 क्वाटर्स, अम्बेडकर नगर, सरस्वती नगर, 25वीं बटालियन, गीतांजलि कॉम्पलेक्स, संजय कॉम्पलेक्स, शाहपुरा ए, बी, सी सेक्टर, गुलमोहर, त्रिलंगा ई-7 एक्सटेंशन, गौरा गांव, बिशनखेड़ी, सेवनिया गौड, शाहपुरा आदि क्षेत्रों में सुबह पानी सप्लाई बाधित रहेगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!