भोपाल। भोपाल से एक कर्मचारी को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। यहां एक बेकरी संचालक ने अपने कर्मचारी को रस्सी से बांध कर पीटा और जान से मारने की धमकी भी दी। फिलहाल मामले की शिकायत निशातपुरा पुलिस में की गई है।
दरअसल करोंद निवासी मोहम्मद इमरान विश्वकर्मा कालोनी में बेकरी चलाता है। बेकरी में कलीम सरा नाम का शख्स काम करता था। कलीम सरा ने आरोप लगाया है कि उसे बंधक बनाकर कई दिनों तक पिटाई की गई और बंधुआ मजदूरों की तरह रखना चाहा। बेकरी संचालक ने उसे 6 महीने का वेतन नहीं दिया और जब मांगा तो रस्सी से बांधकर पीटा।
जब इसने पुलिस में शिकायत की बात कही तो जान से मारने की धमकी दी। पुलिस को की गई शिकायत में ये भी कहा है कि ये लोग मुझे जान से मार देना चाहते हैं, इनसे मुझे खतरा है। पिटाई का वीडियो हुआ वायरल। इस वीडियो में कर्मचारी को रस्सी से बांधकर पीटा जा रहा है।