भोपाल। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मंत्री कुसुम मेहदेले ने सवाल किया है कि 'यह कैसा अन्याय है, कि पवई से 12 हजार से अधिक मतो से हारे प्रत्याशी को पन्ना विधान सभा से टिकिट और पन्ना से 29000 हजार से अधिक मतो से जीते प्रत्याशी का टिकिट काटा। क्यों? कैसी पंडित दीनदयाल जी और पंडित श्याम चरण जी मुख़र्जी जी की भारतीय जनता पार्टी है, तोमर जी?
बता दें कि मंत्री कुसुम मेहदेले का टिकट काट दिया गया है। इससे पहले जब उन्हे इसकी भनक लगी थी तो वो खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिलने सीएम हाउस आईं थीं। बाहर निकलते समय वो आश्वस्त भी नजर आ रहीं थीं परंतु जब लिस्ट जारी हुई तो उनका नाम नहीं था। उन्होंने पीएम मोदी, अमित शाह, शिवराज सिंह या राकेश सिंह से कोई सवाल नहीं किया। केवल नरेंद्र सिंह तोमर से पूछा।
मंत्री कुसुम मेहदेले ने यह सवाल अपने ट्वीटर हेंडल @ikusummahdele पर पूछा है। मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का टैग भी किया है। सामान्यत: वो सोशल मीडिया का उपयोग नहीं करतीं। 2014 में पीएम मोदी के कहने के बाद उन्होंने यह अकाउंट बनाया था। माना जा रहा है कि वो अब बगावत के मूड में हैं।