भोपाल। विधायक रामेश्वर शर्मा ने सोमवार को संत हिरदाराम नगर भाजपा मंडल के अंतर्गत जनसंपर्क किया इस दौरान विधायक शर्मा के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे जन संपर्क के दौरान विधायक शर्मा को जनता जनार्दन का भरपूर आशीर्वाद मिला जगह जगह विधायक शर्मा का आरती एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया ! भैसाखेडी से विधायक रामेश्वर का जनसंपर्क प्रारंभ हुआ संत हिरदाराम नगर के विभिन्न क्षेत्रो में पहुंचकर विधायक शर्मा ने जनता जनार्दन का आशीर्वाद लिया।
इस दौरान विधायक शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा की मैं आपका बेटा आपका भाई हूँ काँग्रेस जातिवाद फैलाकर राजनैतिक अपराध की दिशा में दिग्विजय सिंह के गुरूमंत्र के साथ समाजों को तोड़ने में जुटी है विकास के मुद्दों से ध्यान भटकना समाज में अराजकता फैलाने में कांग्रेस को महारत हासिल है विधायक शर्मा ने कहा की सभी समाजो को एकता के सूत्र में बाँधकर चलना हमारी विचारधारा है चुनाव आते है जाते है होते है मन भेद न करें। यह भारत की लोकतांत्रिक संस्कृति है . मैं विकास के नाम पर वोट माँग रहा हूँ फ़ैसला जनता जनार्दन करेगी हुजूर में भाजपा का कमल खिलेगा हम साथ मिलकर हुजूर विधानसभा को सम्रद्धशाली बनाने के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे।
ये रहे उपस्थित
सर्वश्री सुशील वासवानी, जोन अध्यक्ष दीपा वासवानी , भारती खटवानी , भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम बंसल , मंडल अध्यक्ष चंदू भैया ,माखन राजपूत , राजेश हिंगोरानी, किशन अच्छानी , राम श्री चंदनानी ,राहुल राजपूत , नरेन्द्र लालवानी, इन्दर आडवानी , सतीश टेहल्यानी, शीला शामनानी, बब्लू चावला, सूरज यादव ,रम्मू होतवानी, रामस्वरूप मीना , मुकेश मीना , मिक्की दास , असलम खान, शहीद खान , नवल मीना , लोधवाल जी , महेंद्र शर्मा , हरिचरण मीना सहित अन्य उपस्थित रहे।
मंगलवार को जनसंपर्क करने रायसेन रोड जाएंगे रामेश्वर शर्मा
विधायक रामेश्वर शर्मा लगातार क्षेत्र में जनता के बीच उनका आशीर्वाद लेने पहुँच रहे है मंगलवार को विधायक रामेश्वर शर्मा रायसेन रोड पर जनसंपर्क कर जनता से आशीर्वाद मांगेंगे ! विधायक शर्मा मंलवार को खामखेडा, श्यामपुर , देवलखेड़ी, पिपलिया बाजखां, घाटखेडी, इमलिया , सैय्यद सेमरा , चौपडा , सूखीसेवनिया, डोब, बरखेडी अब्दुल्ला , फतेहपुर , झागरिया , अमझरा , पड़रिया , बाबडिया, बगरोदा, सेमरी , बंगरसिया, छान , मक्सी सहित अन्य गाँवो में जनता का आशीर्वाद लेने उनके बीच पहुंचेंगे।