मंत्री उमाशंकर गुप्ता: पब्लिक ने खदेड़ा तो प्रचार के लिए बेटी को बुलाया | BHOPAL NEWS

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की दक्षिण-पश्चिम सीट से भाजपा के प्रत्याशी एवं शिवराज सरकार में मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने अब अपने प्रचार के लिए बेटी और रिश्तेदारों को भी बुला लिया है। बेटी विदेश से लौटकर भोपाल आई है ताकि मंत्री पिता की कुर्सी बचाई जा सके। याद दिला दें कि कुछ दिनों पहले लोगों ने वोट मांगने आए मंत्री गुप्ता को उल्टे पैर लौटा दिया था। 

मंत्री उमा शंकर गुप्ता की बेटी का नाम इति है। वो अमेरिका में रहतीं हैं। चुनाव में जब नेताओं की हालत पतली होने लगती है और खुलकर भितरघात शुरू हो जाता है तो वो अपने परिवारजनों को मैदान में ले आते हैं। इति को ख़ासतौर से अपने पापा के चुनाव प्रचार के लिए भोपाल बुलाया गया है। इति घर-घर जाकर लोगों से मिल रही हैं और पापा को वोट देने की अपील उनसे कर रही हैं। 

क्या हुआ था उमाशंकर के साथ

राजधानी भोपाल के वार्ड क्रमांक 25 में प्रदेश के राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता का वीडियो वायरल हुआ। जिसमें प्रचार के दौरान उनकी कुछ महिलाओं ने उन्हे घेर लिया। मंत्री गुप्ता भी उनसे बहस करने लगे और फिर नाराज होकर वहां से चले गए।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });