नेता नहीं बेटा चुनिए पूरा फ़र्ज़ निभाऊंगा: रामेश्वर शर्मा | BHOPAL NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। हुजूर विधानसभा मेरे परिवार की तरह है इस क्षेत्र के विकास को जनता के साथ मिलकर आगे बढ़ाएगें  हुजूर के प्रत्येक गांव और कालोनी में विकास की श्रंखला को आगे बढ़ाने का क्रम आपके आर्शीवाद से निरंतर चलेगा मुझे आपका स्नेह प्रेम आशीर्वाद सदैव मिलता रहा है आपने मुझे अपने बेटे के रूप में चुना है और आगे भी अपने बेटे के रूप में ही मुझे आशीर्वाद दें आपके सहयोग से हुजूर विधानसभा को सम्रद्ध शाली बनाने में कोई कसर नहीं आने दूंगा !  आज भाजपा विधायक और हुजूर विधानसभा के प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा ने गांधीनगर भाजपा मंडल  जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं से कही । एयरपोर्ट रोड स्थित 60 से अधिक कालोनियों में भाजपा प्रत्याशी ने सघन जनसंपर्क किया । उन्होने पैदल घूम-घूम कर विकास के नाम पर भाजपा को भारी मतों से जीताने की अपील की। पिछले पांच वर्षों में हुजूर विधानसभा में बैरागढ़ का नाम परिवर्तित कर संत हिरदाराम नगर  के नाम पर रखा गया । जनसंपर्क के दौरान विधायक रामेश्वर शर्मा के साथ एमआईसी सदस्य कृष्णमोहन सोनी, राम बंसल, मंडल अध्यक्ष पृथ्वीराज त्रिवेदी, राजू मीना,  श्याम विजयवर्गीय, तुलसीराम बडबोतिया,  दिनेश तांतेड़, सौरभ गंगारमानी, कुबेर जाट, दीपक नामदेव, भूरा यादव, आलोक पुनिया, सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

 कांग्रेसी अगर आएं तो जरुर पूछना अब तक कहाँ थे ? – रामेश्वर शर्मा
विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे है शनिवार को विधायक रामेश्वर शर्मा लालघाटी सहित एयरपोर्ट एवं भाजपा गाँधी नगर मंडल के अंतर्गत आने वाली 60 कॉलोनियां में जनता जनार्दन के बीच उनका आशीर्वाद लेने निकले , विधायक शर्मा ने जैन नगर, बिट्ठल नगर , ग्रीन एकड़ सहित अन्य कॉलोनी पहुंचे , इस दौरान विधायक रामेश्वर शर्मा ने नागरिक बंधुओ से आशीर्वाद लिया जनसंपर्क के दौरान विधायक शर्मा ने कहा की कांग्रेस जातिवाद फैला कर जनता को गुमराह कर रही है परन्तु वह अगर आएं तो उनसे आप जरुर पूछना की अब तक कहाँ थे ! विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा की भाजपा सरकार विकास और मजबूत इरादों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान का संकल्प लेकर सामजिक क्षेत्र में कार्य करती है ! विकास और सिर्फ विकास ही हमारे जीवन का उद्देश्य है , प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में आप सभी के सहयोग से सम्रद्ध मध्यप्रदेश की कल्पना को साकार करेंगे !

बुजुर्गो ने दिया विजय श्री का आर्शीवाद
भाजपा प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा द्वारा कालोनियों और ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क के दौरान जब उन्होने बुजुर्ग मतदाताओं के पैर छुये तो उन्होने तो उन्हे विजय श्री होने का आर्शीवाद दिया । घर-घर दस्तक दे रहे प्रत्याशी के सघन जनसंपर्क के दौरान कार्यकर्ताओं में भी उत्साह देखा जा रहा है। अपने क्षेत्र में कराये गये विकास कार्य से लबरेज शर्मा इस क्रम को लगातार आगे बढ़ाने के लिये उर्जा और जोश के साथ जनता के बीच पहुंच रहे है। उनका कहना है कि वे केवल विकास को लक्ष्य मानकर चुनाव में वोट मांगने मतदाताओं के द्वार पहंुच रहे है। हुजूर विधानसभा क्षेत्र में सुबह आठ बजे से देर रात तक वह जनता से मिलकर भाजपा को जिताने की अपील कर रहे है।


(रविवार) कोलार में होगा जनसंपर्क
मामा होटल,  कंट्रोल की दुकान, सपना मालवीय का घर, धोबी मोहल्ला, राकेश मिश्रा जी का घर, शासकीय विद्यालय दामखेड़ा, दुर्गा मंदिर सर्वधर्म ए सेक्टर, खाटू श्याम मंदिर, विशाल मेगा मार्ग, कल्पना चावला पार्क, सांची प्वाइंट बी सेक्टर, दामखेड़ा बी सेक्टर, अपना घर आश्रम, सुख शांति अपार्टमेंट, शालीमार पार्क, शालीमार गार्डन, खादिम शोरूम, जानकी फारच्यून स्टेट, पैलेस आर्चेड 1, 2, अमरनाथ उत्तर दक्षिण, फाच्र्यन इनक्लेव, नेताजी हिल्स/सी.आई. पार्क, सर्वधर्म डी सेक्टर, अम्बेडकर नगर, पार्वती नगर, सांईनाथ, महाबली, मंदाकिनी चौराहा 1, 2, भूमिका रेसीडेंसी, शिर्डीपुरम ए एवं बी सेक्टर, अल्टीमेट कैम्पस, सागर प्रीमियम टावर, सिग्नेचर रेसीडेन्सी, जे.के. टाउन, कावेरी सोसायटी, सर्वधर्म सी सेक्टर हनुमान मंदिर, सर्वधर्म सी सेक्टर उत्तर, सूर्या कालोनी, शिवा स्टेट, अभिषेक फूल भंडार, गणपति इनक्लेव, यशोदा परिसर, बीमा कुंज, क़्वालिटी  होम्स, बंजारी ए सेक्टर, बंजारी चौराहा (होंडा शोरूम), बंजारी गांव, शगुन होटल डी.के.-2, स्वपनिल नर्सरी, डी.के.-3, टेस्ट आफ इंडिया डी.के.-5, दानिश चौराहा, डी.के.-3 सिद्धांता हास्पिटल, डी.के.-3 सिद्धांता के पीछे, विक्रमादित्य कालेज, बंजारी सी. सेक्टर /डी.के.-2, गुड शेफर्ड, आशीर्वाद कालोनी, कान्हाकुंज  फेस-1, कान्हाकुंज  फेस-2, भोपा नगरी, अकबरपुर, कोलार थाना, सी.आई. पार्क, विनीतकुंज, राजहर्ष बी सेक्टर, सर्वजन, शिवालय, गिरधर परिसर, क्वालिटी पैराडाईस, कस्टम कालोनी, बंजारी डी-सेक्टर, वार्ड 83 के पास पाल का घर, राजहर्ष एफ से0 पटेल आटा चक्की, एच-सेक्टर शोभा सिकरवार, निर्मला देवी गेट, गोकुल डेयरी, ललिता नगर मार्केट, कटियार मार्केट, ओम नगर, सस्ता भंडार से साहू आटा चक्की, अब्बास नगर, बांसखेड़ी - 1, 2, सुमित्रा परिसर, सौम्या कालोनी, 610 क्वाटर, 40 झुग्गी, नहर से साहू आटा चक्की, औनेक्स पैलेस, राजकमल स्कूल के पास, आम्र स्टेट, ललिता नगर फाईन एवेन्यु फेस-2, ललिता नगर से फाईन फेस-1, वरूण नगर, सौरभ नगर, स्वागत बंगले, गरीब नगर, वन्दना नगर, गेहूँखेड़ा, अमराई, रायल भगवान स्टेट, पुलिस हाउसिंग सोसायटी, प्रियंका नगर (पी.जे.जी.एच.के. सेक्टर), प्रियंका नगर हनुमान मंदिर, फाईन फेस 3, जानकी परिसर 81, आम्रविहार 81, डी.के. हनी होम्स 81, आम्रविहार फेस-3, 83, ,गिरधर परिसर 83

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!