भारतीय रेल 2 दिन तक 90 के दशक की तरह चलेगी। इसमें सबकुछ आॅफ लाइन होगा। आपको लाइन में लगकर टिकट लेने होंगे। मदद के लिए स्टेशन मास्टर से निवेदन करना होगा। आॅनलाइन टिकट बुकिंग, रिटायरिंग रूम, डोरमेट्री, 139 कॉल सेंटर, टिकट केंसिलेशन इत्यादि सभी सेवाएं बंद रहेंगी। हां, रेल मंत्री को आप ट्वीटर पर शिकायत कर सकते हैं।
इस दौरान आईवीआरएस/टच स्क्रीन, कॉल सेंटर (टेलीफोन नंबर-139) के माध्यम से भी किसी तरह की ट्रेनों से संबंधित जानकारी नहीं मिलेगी। साथ ही, आरक्षण बुकिंग का काम काज भी बंद रहेगा। इस दौरान ना तो यात्रा टिकट जारी होंगे और ना ही निरस्त किए जा सकेंगे।
रेलवे की 139 पूछताछ सेवा के साथ ही इस दौरान आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग भी नहीं होगी। रेलवे स्टेशन पर स्थित ना तो डोरमेट्री की ऑनलाइन बुकिंग होगी और ना ही रिटायरिंग रूम की। अपग्रेडेशन काम के लिए इस दौरान कंप्यूटरीकृत सेवा बंद की जाती है।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com