BJP: उपचुनाव में 10वीं हार, इसलिए 'एक देश-एक चुनाव' की उठती है मांग | MP NEWS

कर्नाटक के तीन लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे एक बार फिर भाजपा को शर्मसार करने वाले रहे। दरअसल 2014 से अब तक लगातार तमाम सर्वे में भले ही मोदी की लोकप्रियता का ग्राफ बढ़ रहा हो परंतु उपचुनावों में भाजपा लगातार हारती जा रही है। अब तो संदेह जताया जाने लगा है कि इसीलिए भाजपा एक देश एक चुनाव की मांग कर रही है ताकि इस तरह की स्थितियां दोबारा ना आएं और एक बार लहर या आंधी चलाकर सत्ता सुनिश्चित की जा सके। 

बेल्लारी, शिमोगा और मांड्या लोकसभा सीट पर नतीजे आए हैं। इनमें से बेल्लारी, शिमोगा सीट बीजेपी के कब्जे में थी। जबकि मांड्या सीट जेडीएस के पास थी। मंगलवार को आए उपचुनाव नतीजे में बीएस येदियुरप्पा बेटे बीवाई राघवेंद्र येदियुरप्पा शिमोगा सीट से जीत हासिल कर सके हैं।

बेल्लारी लोकसभा सीट से बीजेपी के दिग्गज नेता श्रीरामल्लू सांसद थे, लेकिन विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद उन्होंने लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद हुए उपचुनाव में पार्टी ने उनकी बहन शांता को प्रत्याशी बनाया था उन्हें कांग्रेस उम्मीदवार वीएस उग्रप्पा ने करारी मात दी है। मांड्या लोकसभा से जेडीएस उम्मीदवार एलआर सीवराम्मे गौड़ा ने जीत हासिल की है।

बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद से अभी तक 30 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हुए हैं। बीजेपी लगातार अपनी जीती हुई सीटों एक-एक करके हारती जा रही है। नरेंद्र मोदी की अगुवाई में 282 सीटों पर कमल खिलाने वाली बीजेपी 1984 के बाद के 30 साल में अपने दम पर बहुमत हासिल करने वाली पहली पार्टी बनी थी।

2014 के बाद से 30  लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हुए हैं जिनमें से 16 सीटें बीजेपी के कब्जे में थीं लेकिन अब इनमें से महज 6 सीटें ही बीजेपी बरकरार रख सकी है। यानी पार्टी ने 10 सीटें गंवा दी हैं। यही वजह है कि लोकसभा में उसकी सीटों का आंकड़ा 282 से घटकर 272 रह गया है।

2018: 10 सीटों पर उपचुनाव
बेल्लारी- बीजेपी की सीट कांग्रेस ने छीनी
शिमोगा - बीजेपी की सीट, पार्टी ने बरकरार रखी
मांड्या - जेडीएस की सीट, पार्टी ने बरकरार रखी
कैराना- बीजेपी की सीट, आरएलडी ने छीनी
पालघर- बीजेपी की सीट, पार्टी ने बरकरार रखी
गोंदिया- भंडारा- बीजेपी की सीट, एनसीपी ने छीनी
नगालैंड- एनडीपीपी की सीट, पार्टी ने बरकरार रखी
अररिया- आरजेडी की सीट,  पार्टी ने बरकरार रखी
फूलपुर- बीजेपी की सीट, समाजवादी पार्टी ने छीनी
गोरखपुर- बीजेपी की सीट, समाजवादी पार्टी ने छीनी
अलवर- बीजेपी की सीट, कांग्रेस ने छीनी
अजमेर- बीजेपी की सीट, कांग्रेस ने छीनी
उलबेरिया- टीएमसी की सीट, पार्टी ने बरकरार रखी

2017: चार सीटों पर उपचुनाव
गुरदासपुर- बीजेपी की सीट, अब कांग्रेस की जीत
अमृतसर- कांग्रेस की सीट, पार्टी ने बरकरार रखी
श्रीनगर- पीडीपी की सीट, नेशनल कॉन्फ्रेंस की जीत
मलप्पुरम- IUML की सीट, पार्टी ने बरकरार रखी

2016: पांच सीटों पर उपचुनाव
तुरा- एनपीपी की सीट, पार्टी ने बरकरार रखी
शहडोल- बीजेपी की सीट,  पार्टी ने बरकरार रखी
तमलुक- टीएमसी की सीट, पार्टी ने बरकरार रखी
कूचबिहार- टीएमसी की सीट, पार्टी ने बरकरार रखी
लखीमपुर- बीजेपी की सीट, पार्टी ने बरकरार रखी

2015: तीन सीटों पर उपचुनाव
रतलाम- बीजेपी की सीट, कांग्रेस ने छीनी
बनगांव- टीएमसी की सीट, पार्टी ने बरकरार रखी
वारंगल- टीआरएस की सीट, पार्टी ने बरकरार रखी

2014: पांच सीटों पर उपचुनाव
वडोदरा- बीजेपी की सीट, पार्टी ने बरकरार रखी
बीड- बीजेपी की सीट, पार्टी ने बरकरार रखी
मैनपुरी- सपा की सीट, पार्टी ने बरकरार रखी
मेडक- टीआरएस की सीट, पार्टी ने बरकरार रखी
कंधमाल- बीजेडी की सीट, पार्टी ने बरकरार रखी
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!