सीहोर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 का पहला पेडन्यूज मामला सामने आया है। यहां भाजपा के 2 अधिकृत एवं 1 बागी प्रत्याशी के खिलाफ पेडन्यूज मामले में जांच शुरू हो गई है।
जिला निर्वाचन की पेड न्यूज समिति ने कुछ समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचारों को पेड न्यूज मानते हुए संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों को कहा है कि वह इन समाचारों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इन उम्मीदवारों में आष्टा से भाजपा उम्मीदवार रघुनाथ मालवीय, सीहोर से भाजपा उम्मीदवार सुदेश राय और सीहोर से ही निर्दलीय उम्मीदवार रमेश सक्सेना हैं।
जनअभियान परिषद की शिकायत:
मप्र के मुख्य निर्वाचन बीएल कांताराव ने मप्र शासन के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि आचार संहिता के दौरान जन अभियान परिषद की गतिविधियों की शिकायतें मिल रही हैं। ऐसे में परिषद व नवांकुर चयन समिति की कोई बैठक फिलहाल न की जाए।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com