भोपाल। विधायक रामेश्वर शर्मा ने आज कोलार के वैभव मैरिज गार्डन में भारतीय जनता जनता पार्टी कोलार मंडल के कार्यकर्ताओ की बैठक संबोधित करते हुए कहा की मेरा बूथ सबसे मजबूत के संकल्प को लेकर आगे बढे हमें विकास और सुशासन हमारी विचारधारा है इस सिद्धांत के साथ हमें आगे बढ़ना है और हुजूर में फिर भाजपा का कमल खिलाना है विकास के साथ जनता का हमारे प्रति आशीर्वाद ही हमारी ताकत है।
26 नवम्बर को मुख्यमंत्री आयेंगे कोलार
विधायक रामेश्वर शर्मा ने कोलार भाजपा मंडल की बैठक को संबोधित करते हुए कहा की कोलार को पानी सीवेज सडको एवं तहसील की सौगात देने वाले किसान पुत्र मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 26 नवम्बर को कोलार आ रहे है। विधायक शर्मा ने कहा की मुख्यमंत्री जी की सभा की जानकारी घर घर जाकर दें एवं बड़ी संख्या में नागरिक बंधुओं को सभा के लिए आमंत्रित करें।
बैठक में विशेष रूप से मंडल अध्यक्ष बी एस वाजपेयी, पार्षद भूपेंद्र माली, पार्षद रविन्द्र यति, पार्षद पवन बोरना, मनोहर मीना, कुसुम शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।