ये है मध्यप्रदेश: BJP कार्यालय पहुंचे CONGRESS प्रत्याशी, हुआ स्वागत | MP NEWS

भोपाल। यह मध्यप्रदेश की राजनीति की पहचान है जो इस बार ना जाने कहां गुम हो गई है। पूरा चुनाव बीतने को है, पहली बार खरगोन में नजर आई। यहां कांग्रेस प्रत्याशी भाजपा कार्यालय में वोट मांगने पहुंचे। भाजपा ने उनका जोरदार स्वागत किया। कार्यालय में अंदर ले गए और पूरा सम्मान दिया। राजनीति में बिना कड़वाहट वाली प्रतिस्पर्धा ही मध्यप्रदेश की पहचान है। 

खरगोन की बडवाह विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सचिन बिरला अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे थे। इस दौरान रास्ते में बीजेपी कार्यालय पड़ गया। फिर सचिन बिरला अचानक बीजेपी कार्यालय की ओर मुड़ गए। जैसे ही बीजेपी कार्यालय की ओर कांग्रेस प्रत्याशी आगे बढ़े पहले तो बीजेपी नेता आश्चर्यचकित रहे गए लेकिन इसके बाद सभी नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी मुस्कुराते हुए आगे बढ़े और हाथ मिलाकर बीजेपी कार्यालय के अंदर प्रवेश कर गए, और वोट मांगने लगे। इसके बाद सभी बीजेपी नेताओं ने गले मिलकर सचिन बिरला का अभिवादन किया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!