भोपाल। सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष धीरज पटैरिया ने जबलपुर से टिकट न मिलने पर खफा होकर भाजपा से अपने सारे नाते ताेड लिए। अपने इस्तीफे में पटैरिया ने पार्टी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह, संगठन महामंत्री सुहास भगत को सूचना दी है कि वे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं।
बताया जाता है कि वे कोलार क्षेत्र में अपने समर्थकों के साथ एक होटल में ठहरे हुए थे। वहां दूरभाष पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उनसे संपर्क किया। पटैरिया जबलपुर उत्तर से राज्यमंत्री शरद जैन वाली सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे।
पटैरिया मूल रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पृष्ठभूमि से जुड़े रहे हैं। बातचीत में उन्होंने कहा कि कई अन्य दल उनके संपर्क में हैं। पटैरिया लम्बे समय से टिकट की मांग कर रहे थे। हर चुनाव में उन्हे टाल दिया जाता था।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com