राम के नाम पर वोट मांग रहे BJP MLA प्रत्याशी हजारीलाल दांगी, कैमरे में कैद | MP NEWS

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी एवं विधायक हजारीलाल दांगी मंदिर और भगवान के नाम पर वोट मांगते हुए कैमरे में कैद हो गए हैं। बता दें कि जाति या धर्म के नाम पर वोट मांगना आदर्श आचरण संहिता के तहत अपराध है और प्रमाणित होने पर प्रत्याशी चुनाव के अयोग्य घोषित कर दिया जाता है। 

मंदिर में अपन ने बात करी थी। 1 लाख रुपए का वादा मैने किया था। आप लोगों ने कहा था कि यदि मैने पैसे नहीं दिए तो रामदेवजी देखेंगे। मैने पैसा दे दिया है। अब यदि आपने बात नहीं रखी तो रामदेवजी देखेंगे। यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक हजारीलाल दांगी ने यह बयान और अपील मंदिर के सामने खड़े होकर दिया है। 

भोपाल समाचार के पास यह वीडियो सुरक्षित है। इस तरह के मामलों में संज्ञान लेने के लिए चुनाव आयोग को किसी शिकायत की जरूरत नहीं है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो ही काफी है। देखना यह है कि आयोग इस मामले में क्या कार्रवाई करता है और क्या कांग्रेस इस मामले में शिकायत करने के लिए पर्याप्त प्रमाण जुटा पाती है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });