भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधिमडल ने निर्वाचन आयोग से मांग करते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश के कुछ स्थानों पर ईवीएम मशीन खोलने में पोलिंग पार्टी को काफी समस्याएं आई थी, जिस कारण उन स्थानों पर देरी से मतदान प्रक्रिया शुरू हो पायी।
मशीन एक के बाद एक खराब होती गई और कई स्थानों पर मशीनें उपलब्ध नहीं होने के कारण 3 से 4 घंटे तक मतदान प्रक्रिया स्थगित रही, इससे नाराज होकर अधिकांश मतदाता मतदान किए बगैर ही लौट गए। सतना जिले में मतदान की प्रक्रिया बहुत लंबे समय तक बाधित रही, इस कारण से यहां पुर्नमतदान कराया जाना आवश्यक है।
प्रतिनिधिमंडल ने मांग करते हुए कहा कि भिण्ड जिले में आतंक के वातावरण में पुलिस मूकदर्शक बनी रही। अनेक स्थानों पर मतदाताओं को मतदान केन्द्र से भगाया गया। मतदान से वंचित किया गया। असामाजिक तत्वों का बोलबाला रहा। पूरे भिण्ड जिले का वातावरण निष्पक्ष तरीके से मतदान प्रक्रिया को संचालित नहीं कर सका। यहां भी पुर्नमतदान जरूरी है। प्रतिनिधिमंडल में श्री शांतिलाल लोढ़ा, श्री एस.एस. उप्पल, श्री ओमशंकर श्रीवास्तव, श्री रवि कोचर शामिल थे।