गुना। मध्यप्रदेश में वैश्य मुख्यमंत्री की आवाज बुलंद करने वाले मंत्री उमाशंकर गुप्ता के नजदीकी पूर्व राज्यमंत्री केएल अग्रवाल ने भाजपा से बगावत का ऐलान कर दिया है। उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल कर दिया।
मीडिया से चर्चा के दौरान अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी ने जिसे उम्मीदवार बनाया है उनका नाम सर्वे रिपोर्ट में जीरो था। फीडबैक भी ठीक नहीं था लेकिन नेताओं के दबाव में उन्हें टिकट दे दिया गया। मैंने अपने समर्थकों के कहने पर सोच विचार करने के बाद ही निर्दलीय लड़ने का फैसला किया है। जो भी परिणाम हो मुझे स्वीकार होंगे।
बता दें कि भाजपा ने बमोरी सीट से बृजमोहन सिंह आजाद को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। 2003 और 2008 में अग्रवाल यहां से विधायक थे परंतु 2013 का चुनाव अग्रवाल हार गए थे। भाजपा ने 2013 का चुनाव हारने वाले ज्यादातर नेताओं को इस बार टिकट नहीं दिया है।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com