इंदौर। खरगोन जिले की बड़वाह विधानसभा क्षेत्र में रैली में आए मतदाताओं को खाने के पैकेट के भीतर रखकर पूड़ियां बांटने का मामला सामने आया है। एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें बताया जा रहा है कि भाजपा की रैली में आए करीब 2000 लोगों को खाने के पैकेट में हाथघड़ी रखकर दीं गईं।
बड़वाह विधानसभा क्षेत्र के सनावद में भाजयुमो के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद अनुराग ठाकुर की सभा आयोजित की गई थी। सभा से पहले दोपहर में भाजपा प्रत्याशी हितेंद्र सिंह सोलंकी के समर्थन में काटकूट से करीब दो हजार से ज्यादा टूव्हीलर वाहनों की रैली निकाली गई। कार्यक्रम के बाद सभा में आए ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं को भोजन के पैकेट दिए गए।
जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें इन्हीं पैकेटों में पूरियों के बीच से हाथघड़ी निकलना बताया जा रहा है। पैकेट लेते ही कई कार्यकर्ता और ग्रामीण घड़ियां निकालकर एक-दूसरे को दिखाते नजर आ रहे हैं। हालात यह थे कि सभी ग्रामीणों ने पूड़ी सब्जी खान से पहले घड़ियां निकालीं और सरेआम निकालीं।