CHHATARPUR पहुंचे प्रभात झा, कोई मिलने ही नहीं आया | MP NEWS

छतरपुर। मध्यप्रदेश में भाजपा का तमाशा जारी है। जिन नेताओं के स्वागत में कभी बंदरबान सजाए जाते थे, आज हालात यह हैं कि हेलीकॉप्टर से आने के बावजूद उन्हे कोई रिसीव करने तक नहीं आ रहा। छतरपुर में प्रभात झा हेलीकॉप्टर से उतरकर अकेले खड़े रहे। मीडिया मौजूद थी परंतु भाजपा की ओर से ना तो प्रत्याशी आया और ना ही संगठन का पदाधिकारी। 

प्रभात झा इन दिनों बागियों को मनाने की मुहिम पर निकले हैं। इसके लिए उन्हे हेलीकॉप्टर भी दिया गया है। छतरपुर में बागियों से बात करने के लिए प्रभात झा आए तो 20 मिनट तक कोई उन्हे रिसीव करने ही नहीं आया। जिला अध्यक्ष गुड्डू तक ने फोन नहीं उठाया। तमतमाए प्रभात झा यहां तक बोल गए कि मैं छतरपुर आना छोड़ दूंगा, ऐसा नही लड़ा जाता चुनाव। बागी नेता कुसमरिया के लिए बोले मना लूंगा बात चल रही है। कॉंग्रेस नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी के लिए का उनके बेटों को टिकिट नही दिया उनके साथ हुआ गलत। 

बता दें कि इससे पहले उज्जैन में नाराज कार्यकर्ताओं ने प्रभात झा का घेराव कर डाला था। बड़ी मुश्किल से प्रभात झा वहां से निकलकर आए। वो बागियों को मनाने और प्रत्याशी को समर्थन दिलाने में नाकाम रहे। 
इनपुट: पत्रकार मिन्टू दुबे छतरपुर Mb 9685527048

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!