भोपाल। सीएम शिवराज सिंह की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़ा हुआ है। देवास में देर रात हुए रोड-शो के दौरान किसी ने अचानक शिवराज सिंह चौहान का हाथ पकड़कर उन्हे अपनी ओर खींचा। शायद यह शिवराज सिंह को खुली जीप से नीचे गिराने की साजिश थी लेकिन शिवराज सिंह ने खुद को संभाल लिया।
देवास में रोड-शो का समय शाम 7 बजे फाइनल हुआ था। लगभग पूरी तैयारी हो चुकी थी, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह तय समय पर नहीं पहुंचे। कार्यकर्ता से लेकर देवास की जनता मुख्यमंत्री का इंतजार करते रही, इस बीच 4 घंटे बाद सीएम का काफिला देवास पहुंचा। जिसके बाद सीएम शिवराज ने गायत्री राजे पवार के साथ खुली जीप में सवार होकर देवास के मध्य सिया जी गेट से रोड शो शुरू किया।
रोड शो के दौरान किसी ने हाथ मिलाने के लिए शिवराज सिंह की तरफ हाथ बढ़ाया, जैसे ही शिवराज सिंह ने हाथ मिलाया, उसने शिवराज सिंह को जीप से खींचकर गिराने की कोशिश की। शिवराज सिंह तुरंत संभले और नाराज भी हुए लेकिन भारी भीड़ और नारेबाजी के बीच उन्होंने खुद को संभाल लिया।