नाराज पति ने पत्नी पर फेंका एसिड | CRIME NEWS

इंदौर। त्नी को गंभीर अवस्था में एमवाय में भर्ती किया गया। पुलिस ने आरोपित पति पर केस दर्ज कर लिया है। इंदौर पुलिस के अनुसार 21 वर्षीय मुस्कान निवासी मारुति पैलेस कॉलोनी की शिकायत पर पति भूरा लोधी निवासी मारुति पैलेस कॉलोनी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। 

मुस्कान ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद एक साल पति-पत्नी के संबंध ठीक रहे। उसके बाद भूरा शराब के नशे में मारपीट करने लगा। परेशान होकर मुस्कान मां रानी नरवरिया के पास रहने लगी। मुस्कान ने भूरा के खिलाफ भरण-पोषण का केस दायर किया और तलाक की अर्जी भी लगा दी। भूरा ने भरण-पोषण नहीं दिया और तलाक से भी इनकार कर दिया।

बुधवार को मुस्कान मायके में दिवाली की तैयारियों में लगी हुई थी। भूरा स्कूटी से आया और बात करने के बहाने मुस्कान के पास पहुंचा। वह कुछ समझ पाती, इससे पहले भूरा ने उस पर बोतल में भरा एसिड फेंक दिया। उसके चेहरे और सिर में जख्म हो गए। मां रानी और मौसी पुष्पा दौड़ी व रहवासियों की मदद से मुस्कान को एमवाय में भर्ती कराया। कुछ लोगों ने भूरा का पीछा किया लेकिन वह स्कूटी छोड़कर भाग गया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!