उज्जैन। मक्सी रोड पावर हाउस के समीप रहने वाले तेजराम चौहान की 21 साल की बेटी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय पिता खेत पर गए थे और घर के अन्य सदस्य दीपावली की तैयारी में जुटे हुए थे। चाचा ही उसे अस्पताल लेकर आए। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
21 साल की रंजना चौहान की जहर खाने से मौत हुई हैं। 12वीं तक पढ़ाई करने के बाद रंजना ने पढ़ाई छोड़ दी थी और घर पर ही रहती थी। घरवाले राघवी में उसकी सगाई तय कर चुके थे। दीपावली के बाद उसकी शादी की भी तैयारी की जा रही थी। उसके पहले ही रंजना ने आत्महत्या कर ली। चिमनगंज मंडी पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
एसआई मुकेश रावत ने बताया बुधवार को पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों के बयान लिए गए हैं। उनका कहना था कि वह घटना के समय खेत पर गए हुए थे। अन्य सदस्यों ने कहा हमें यकीन नहीं हो रहा है, आखिर रंजना ने ऐसा कदम क्यों उठाया। पुलिस ने मर्ग कायम किया है। जांच के बाद ही जहर खाने के असली कारणों का पता चल सकेगा।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com