भोपाल। लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) के एक आदेश से सरकारी स्कूलों के प्रबंधन का काम देख रहे शिक्षक समस्या में घिर गए हैं। बच्चों में शैक्षणिक अभिरुचि बढ़ाने और उनकी योग्यता का मूल्यांकन करने के लिए आयोजित होने वाले प्रतिभा पर्व के लिए महज एक हजार रुपये की राशि दी जा रही है। इससे पहले तीन हजार का बजट था।
इतने बड़े आयोजन के लिए कम राशि मिलने से स्कूल प्रबंधक भी चिंतित हो गए हैं। राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार जिले की प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में 13 से 15 दिसम्बर तक प्रतिभा पर्व का आयोजन होगा। इस दौरान मूल्यांकन के अलावा बालसभा आदि का आयोजन भी समारोह पूर्वक किया जाएगा।
इसमें अभिभावकों, गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। पुरस्कारों का भी वितरण होगा। छात्र-छात्राओं को विशेष भोजन प्रदान किया जाएगा। पूरे आयोजन पर करीब 3 से 5 हजार रुपये खर्च होंगे। जबकि इस वर्ष एक हजार रुपये की राशि निर्धारित की गई है।