सोशल मीडिया पर प्रत्याशी का प्रचार कर रहा अध्यापक सस्पेंड | EMPLOYEE NEWS

श्योपुर। जिले में आचार संहिता के उल्लंघन के दायरे में अब तक एक भी नेता व पार्टी नहीं आई है, लेकिन कई सरकारी कर्मचारी इसकी जद में आ चुके हैं। गुरुवार को भी आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में एक अध्यापक को जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के बाद सस्पेंड कर दिया। 

माखनाहेड़ली मिडिल स्कूल में तैनात अध्यापक नरेश कुमार छाबरिया ने सोशल मीडिया पर राजनैतिक पोस्ट शेयर कर ली, जबकि इसे लेकर आचार संहिता के चलते रोक लगी हुई है। पोस्ट शेयर होने की शिकायत निर्वाचन में की गई, जिस पर पहले तो अध्यापक को नोटिस दिया गया, इसके बाद अध्यापक द्वारा दिया गया जवाब भी निर्वाचन अधिकारियों ने सही नहीं पाया और जांच के बाद अध्यापक को जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार ने सस्पेंड कर दिया। 

साथ ही आदेश में यह भी निर्देश दिए कि निलंबन के बाद वह खंड शिक्षा कार्यालय में अटैच रहेंगे। बता दें कि इसके पहले भी दो सचिवों सहित जनपद सीईओ तक वाट्सएप व फेसबुक पर राजनैतिक पोस्ट शेयर व पोस्ट करने फेर में जद में आ चुके है। जिसमें सचिवों को सस्पेंड कर दिया गया था। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });