भोपाल। मध्यप्रदेश चुनाव 2018 में अब तक जितनी भी कार्रवाईयां या धरपकड़ हुईं हैं सारी की सारी जागरुक जनता के कारण ही हुईं। शाजपुर में एक वीडियो वायरल हुआ जिसकी जांच की गई और बड़ा खुलासा हुआ। यहां एक पीठासीन अधिकारी भाजपा नेता के होटल में ठहरा हुआ था और यहां उसने शराब भी पी।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसकी जांच के बाद पता चला कि सेक्टर 24 मेहर खेड़ी के पीठासीन अधिकारी सोहन लाल बजाज अपने दल के साथ सेक्टर क्षेत्र में रुकने के बजाय शुजालपुर में स्थित भाजपा नेता के एक होटल में 2 रिजर्व इवीएम मशीनों के साथ ठहरे हुए थे। यहां उन्होंने दारू पार्टी भी की। कमिश्नर एमबी ओझा ने इस मामले की जांच के लिए रिटर्निंग अधिकारी को भेजा। जांच के बाद पीठासीन अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है।
इधर भोपाल की उत्तर विधानसभा में पीठासीन अधिकारी ने भाजपा नेताओं को ना केवल मतदान केंद्र के भीतर आने की अनुमति दी बल्कि भाजपा नेताओं ने साथ जाकर वोट भी डलवाया और जांच की कि वोट सही डला या नहीं।