FUTURE MAKER के कारण दोस्तों में झगड़ा, धोखाधड़ी की FIR

हनुमान गढ़। भिरानी पुलिस ने शुक्रवार को धोखाधड़ी कर 45 लाख रुपए ऐंठने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निहालसिंह पुत्र बनवारीलाल गोस्वामी निवासी सिसवाल तहसील आदमपुर जिला हिसार हरियाणा ने मामला दर्ज करवाया कि महराना के मुकेश खीचड़ के साथ उसकी दोस्ती है, उसने प्रार्थी को फ्यूचर मेकर कंपनी के बारे में जानकारी दी और कंपनी में काम करने के लिए उत्साहित किया। 

इस पर विकास कुमार पुत्र सुरेंद्र जाट ने उसे व मुकेश खीचड़ को 45 लाख रुपए फ्यूचर मेकर कंपनी में लगाने के लिए दिए बाद में पता चला कि फ्यूचर मेकर कंपनी किसी कारण से बंद हो गई है। इसके बाद निहालसिंह व मुकेश विकास को 45 लाख रुपए वापिस देने के लिए उसके घर गए तो सतवीर पूनियां निवासी हिसार, जरनैल सिंह निवासी खारिया डोभी हरियाणा इन दोनों के साथ थे। इस संबंध में 13 अक्टूबर को विकास के घर पंचायती हुई जिसमें संदीप पुत्र जसवीर सिंह जाट निवासी हिसार, ललित कुमार पुत्र महावीर शर्मा निवासी झांसल, निर्भय पुत्र कपूरसिंह जाट निवासी हिसार, राकेश पुत्र श्योलाल जाट निवासी नेठराना, राजेराम पुत्र भूपसिंह जाट निवासी महराना मौजूद थे। 

विकास के घर पर हुई पंचायती में मुकेश खीचड़ व निहालसिंह को 18 अक्टूबर तक सारे पैसे विकास को वापस देने का वायदा किया, उसी दिन मुकेश व निहालसिंह ने 45 लाख रुपए की व्यवस्था कर सतवीर व जरनैल सिंह को दे दिए। उस वक्त संदीप पुत्र जसवीर सिंह जाट, ललित पुत्र महावीर प्रसाद शर्मा, निर्भय पुत्र कपूरसिंह जाट, राकेश पुत्र श्योलाल जाट, राजेराम पुत्र भूपसिंह जाट भी मौजूद थे परंतु दो दिन बाद जब मुकेश व निहालसिंह ने सतवीर पूनियां व जरनैल सिंह से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि हनुमानगढ़ एसपी साहब से उनकी बात हो गई है वे विकास को अपने ऑफिस में बुलाकर राजीनामा करवा देंगे और विकास को पैसे वहीं देंगे। 

बाद में जब मुकेश व निहालसिंह ने सतवीर पूनियां व जरनैल सिंह से संपर्क किया तो उन्होंने उससे 20 लाख रुपए एसपी साहब के नाम पर और मांगे, जब निहालसिंह व मुकेश खीचड़ ने 20 लाख रुपए देने से मना किया तो सतवीर पूनियां व जरनैल सिंह ने उन्हें 45 लाख रुपए वापस लौटाने से मना कर दिया और कहा कि हमने तो आप दोनों के साथ 45 लाख रुपए ऐंठने के लिए षडयंत्र रचा था। पुलिस ने इस संबंध में दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!