FUTURE MAKER: सुनाम, नासिक और भोपाल से सबूत जुटाए, जेल भेजा

Bhopal Samachar
सिरसा | उपभोक्ताओं को कम समय में पैसा डबल करके देने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में फंसे FUTURE MAKER LIFE CARE PRIVATE LIMITED के सीएमडी राधेश्याम सुथार (RADHE SHYAM) और प्रमोटर सुंदर सैनी को सिरसा पुलिस ने पुलिस रिमांड पूरा होने के बाद कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया। 

सीआईए इंस्पेक्टर दलेराम ने बताया कि कोर्ट में पेश करने से पहले दोनों आरोपियों को गांव शीशवाल में भी ले गई और वहां से दोनों आरोपियों से 4 लाख रुपए की रिकवरी भी की। सीआईए इंस्पेक्टर ने यह भी बताया कि पहले सात दिन के रिमांड के दौरान आरोपियों को सिरसा एसआईटी पंजाब के सुनाम, हरियाणा के गुड़गांव, रोहतक, नई दिल्ली, जयपुर और हिसार लेकर गई थी। वहां पर कंपनी के कार्यालय बनाए हुए थे। 

उनकी निशानदेही की गई, जबकि सुनाम की एक हेल्थ प्रोडेक्ट कंपनी से खरीदे गए उत्पाद के बिल और अन्य रिकार्ड लिया गया। बाद में उनको महाराष्ट्र के नासिक में ले जाया गया जहां पुलिस ने पेस्टीसाइड कंपनी से बिल और अन्य रिकार्ड बरामद किया। उसके बाद एसआईटी के सब इंस्पेक्टर देसराज के नेतृत्व में दोनों आरोपियों को भोपाल भी ले जाया गया। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!