नई दिल्ली। भारत सरकार द्वारा चेतावनी जारी किए जाने के बाद 'गज' नाम के तूफान को लेकर लोगों में डर बढ़ता जा रहा है। लोग जानना चाहते हैं कि यह तूफान भारत के कितने हिस्सों को प्रभावित करेगा और कहां कहां क्या क्या होने की संभावना है। हम इसी बारे में आपको प्राथमिक जानकारियां देने जा रहे हैं। यह तूफान का पूर्वानुमान है जो मौसम वैज्ञानिकों द्वारा जारी किया गया।
चित्र में दिया गया इलाका गज तूफान के सीधे प्रभाव में आएगा। यहां तटीय इलाकों में तूफान की लहरें टकाएंगी एवं तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।
इस चित्र में दिखाया गया है कि भारत के कितने हिस्से में तेज नमी वाली हवाएं चलेंगी। इन इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है।