इंदौर। जिले के क्षिप्रा थाना क्षेत्र में एक लाल रंग की कार से पुलिस ने 7 लाख रुपए बरामद किए हैं। कार में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री देवराज सिंह परिहार भी सवार थे। बताया जा रहा है जिस कार से रुपए मिले हैं, वो सांवेर सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजेश सोनकर के चुनावी कार्य में लगी है।
जानकारी के मुताबिक देवराज सिंह कार से सांवेर से क्षिप्रा की ओर जा रहे थे, तभी हतूनिया चौराहे पर कुछ ग्रामीणों ने शंका होने पर इस कार को रोक लिया था। ग्रामीणों ने जब कार नम्बर MP09 BA 6711 में नोट की गड्डियां देखी, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी में रखी नगदी और प्रचार सामग्री को जब्त कर लिया है।
कार उज्जैन के रहने वाले अंकित नाम के व्यक्ति की बताई जा रही है। पुलिस अब कार मालिक और बीजेपी नेता देवराज सिंह परिहार को थाने लाकर पूछताछ कर रही है। खास बात ये है कि कार पर आगे की ओर पुलिस का लोगों भी लगा हुआ है।