इंदौर। सुसनेर विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी मुरलीधर पाटीदार का इस बार जबरदस्त विरोध नजर आ रहा है। पार्टी के भीतर तो नाराजगी है ही, जनता भी खुलकर विरोध कर रही है। सुईगांव में विधायक को ग्रामीणों ने वापस जाने को कहा था, अब पिलवासा में महिला ने खरी-खोटी सुना दीं।
खबर आ रही है कि सुसनेर में ज्यादा उथल-पुथल हो रही है। यहां मौजूदा विधायक मुरलीधर पाटीदार की उम्मीदवारी का विरोध पूर्व विधायक संतोष जोशी, फूलचंद वेदिया और भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह कांमल कर रहे हैं।
मुरलीधर पाटीदार मूलत: कांग्रेस मूल के कर्मचारी नेता हैं। दिग्विजय सिंह सरकार के खिलाफ शिक्षाकर्मी आंदोलन के बाद मुरलीधर पाटीदार को प्रदेश में एक पहचान मिली। भाजपा सरकार आने के बाद मुरलीधर पाटीदार ने संविदा शिक्षक और अध्यापकों को एकजुट करके कई बार आंदोलन किए। 2014 में अध्यापकों के एक आंदोलन को बिना मांग खत्म करने के बाद उन्हे भाजपा की ओर से टिकट दिया गया।
#वोटमांगनानहींआसान सुसनेर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी मुरलीधर पाटीदार को ग्राम पिलवास में महिला ने सुनाई खरी खरी @abpnewshindi @shivamg1981 @pravinyadav @rasheedkidwai @anandrai177 @digvijaya_28 pic.twitter.com/Cx5sx7rOHc— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) November 21, 2018