राजेश जयंत/उदयगढ़। उदयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम रातमालिया मे रविवार दोपहर 12:00 बजे के करीब अपने घर में ही गोदी में मोबाइल रख कर बैठी महिला की अचानक मोबाइल के फट जाने से मौके पर ही मौत हो गई। 27 वर्षीय महिला बाली पति मुकाम सिंह डावर के समीप में ही बैठी ढाई वर्षीय बालिका रेणुका के पैर में भी चोट आई है।
मृतक महिला के पति मुकमसिंह ने बताया कि दोपहर 12:00 बजे के करीब महिला और परिजन खेत में कपास बीनने का काम करके घर लौटे थे। ढाई वर्षीय बालिका को अपनी गोद में लेकर बालीबाई बैठी हुई थी। उसी गोदी में ही चाइना कंपनी का कीपैड वाला मोबाइल रखा हुआ था। अचानक से एक विस्फोट हुआ और महिला का पेट और जांघ मैं छेद हो गए।
महिला की ढाई माह की बालिका समीप के पालने में सोई थी जबकि परेशान कर रही ढाई वर्षीय बालिका रेणुका गोदी में बैठी हुई थी। मोबाइल टीवी सपोर्ट से रेणुका के पैर में भी छोटे छोटे छेद हो गए। सात 8 वर्ष पहले मुकाम सिंह डावर का सीधा हाथ करंट में झूलस जाने से काटना पड़ा था। उसकी पहली पत्नी की बीमारी में मौत हो चुकी है जिससे उसके दो लड़के और एक लड़की है। बालीबाई उसकी दूसरी पत्नी थी ।