जयपुर। राजस्थान के भीलवाड़ा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी न कहा हम किसी के परिवार पर कभी भी व्यक्तिगत हमले नहीं करते हैं। हमने तो उनके द्वारा लिए गए पद की आलोचना की। लेकिन कांग्रेस के नेता क्यों मेरी मां और पिता पर व्यक्तिगत हमले कर रहे हैं?
चेले-चपाटे पूछ रहे हैं कि मोदी की जाति क्या है
नामदार और उनके चेले-चपाटे पूछ रहे हैं कि मोदी की जाति क्या है। हिंदुस्तान का पीएम अगर अमेरिका जाता है तो क्या राष्ट्रपति पूछेंगे कि आपकी जाति क्या है?
नामदार और नामदार के चेले पूछ रहे हैं कि मोदी की जाति क्या है? मेरी जाति सवा सौ करोड़ हिन्दुस्तानी है।
कांग्रेस के लिए सबसे पहले है नामदार है फिर नामदार का परिवार, उसके बाद परिवार के दरबारी, उसके बाद वोटबैंक के ठेकेदार, उसके बाद जातिवाद, उसके बाद उनको देश याद आता है। लेकिन हमारे लिए तो दल से बड़ा देश है।
कांग्रेस वालों के दिमाग में जातिवाद का जहर भर गया है जो जाता नहीं है। ये जातिवाद के घोर जातिवादियों को अब राजनीति से हमेशा हमेशा के लिए हटा देना चाहिए।