भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस के मराठा सरदार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने टिकट वितरण के बीच बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कोई भी बने मुझे फर्क नहीं पड़ता। मैं तो बस यह चाहता हूं कि यहां कांग्रेस की सरकार बने ताकि जनता को विकास, सुरक्षा और जीविका मिलती रहे। बता दें कि इससे पहले सिंधिया ने सीएम कैंडिडेट के लिए दावा पेश किया था। मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच प्रतिस्पर्धा किसी से छुपी नहीं है।
यह पूछे जाने पर कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस के सबसे लोकप्रिय नेता होने पर भी वह मुख्यमंत्री पद का चेहरा क्यों नहीं हैं, इकनॉमिक टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में सिंधिया ने कहा, 'हम सभी मिलकर काम कर रहे हैं क्योंकि कांग्रेस के लिए यह अहम है कि हम सभी एकजुट हों। जब कांग्रेस सत्ता में आ जाएगी तो उसके बाद लोगों को विकास, सुरक्षा और जीविका मिलती रहेगी, मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कौन बैठा है।'
जब उनके पूछा गया कि क्या किसी और के मुख्यमंत्री बनने से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है, सिंधिया ने कहा, 'मैं सिर्फ यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मेरे राज्य के लोगों का विकास और तरक्की सुरक्षित हाथों में रहे। यह सिर्फ कांग्रेस के हाथों में ही सुरक्षित रह सकता है।' एमपी कांग्रेस के इस दिग्गज नेता ने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के 'चौकीदार ही चोर है' के नारे को काफी सकारात्मकता से ले रही है। राहुल ने यह नारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए दिया था। राज्य में राहुल की 'मंदिर यात्रा' से बीजेपी बैकफुट पर आ गई है।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com