भोपाल। भोपाल समाचार डॉट कॉम की खबर का असर हुआ है। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के खिलचीपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक हजारीलाल दांगी के खिलाफ धारा 188 के तहत आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज किया गया है। उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो मंदिर के दरवाजे पर धर्म के नाम पर वोट मांगते हुए दिखाई दे रहे थे। भोपाल समाचार डॉट कॉम ने इस मामले को प्रमुखता से लिफ्ट कराया था।
मामला 10 नवंबर का है। घटना स्थल है गोघटपुर स्थित पुराने बस स्टैंड पर बने बाबा रामदेव जी का मंदिर। यहां भाजपा प्रत्याशी ने धर्म और भगवान के नाम पर वोट मांगे थे। भोपाल समाचार ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया। एसडीएम ने एफएसटी से जाँच करवाई, जांच के प्रारंभिक तौर पर जानकारी सही पाए जाने पर भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ माचलपुर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है।
बता दें कि जाति या धर्म के नाम पर वोट मांगना आदर्श आचरण संहिता के तहत अपराध है और प्रमाणित होने पर प्रत्याशी चुनाव के अयोग्य घोषित कर दिया जाता है। ऐसे मामलों में शिकायकर्ता की भी आवश्यकता नहीं होती। चुनाव आयोग खुद संज्ञान ले सकता है।
यह रही वो खबर जो भोपाल समाचार ने प्रकाशित की