MP ELECTION: कमलनाथ ने पत्रकारों पर कार चलवा दी, कुछ गिरे, कुछ बचकर भागे

भोपाल। RSS और मुस्लिम वोट के बाद कांग्रेस की ओर से भावी मुख्यमंत्री कमलनाथ का एक और विवाद सामने आ गया है। बताया जा रहा है कि आज गुरूवार को कमलनाथ ने उनका ताजा बयान लेने के लिए एकजुट हुए पत्रकारों पर कार चलवा दी। कुछ पत्रकार कार का धक्का लगने के कारण गिर गए जबकि ज्यादातर बचकर यहां-वहां भाग गए। 

चुनावी माहौल में हर नेता चाहता है कि मीडिया के माध्यम से जनता के बीच तक उसकी बात पहुंचे परंतु कमलनाथ की शैली विपरीत है। वो मीडिया से दूरी बनाकर रखना चाहते हैं। भाजपा ने 90 प्रतिशत मुस्लिम वोट मामले को तूल दे दिया है। आज कमलनाथ ने उसका पक्ष जानने के लिए पत्रकारों को हुजूम जमा हुआ। इसमें टीवी पत्रकार सबसे ज्यादा थे। 

कमलनाथ कार में सवार हुए। सभी प्रकार कार के आसपास खड़े हो गए। कमलनाथ ने कोई बयान नहीं दिया तो कार का दरवाजा बंद कर दिया। ड्राइवर ने कार चला दी। कार के धक्के से कुछ पत्रकार गिर गए, इसमें एक महिला पत्रकार भी थी। बाकी सब बचकर यहां वहां भाग गए। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });