उज्जैन। बड़नगर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी संजय शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मुस्लिम समाज के एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लिया और पैसे बांटे। उनके समर्थकों ने भी वहां नोट उड़ाए। इसका वीडियो वायरल हुआ है। कांग्रेस प्रत्याशी मुरली मोरवाल की शिकायत पर रिटर्निंग ऑफिसर ने संजय शर्मा को नोटिस जारी कर दिया है।
मामला 21 नवंबर की रात का बताया जा रहा है। भाजपा प्रत्याशी संजय शर्मा उड़ान मोहल्ले स्थित मस्जिद में हुए कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इसके बाद उनका एक वीडीयो वायरल हो गया, जिसमें वह पीर जनाब सज्जाद मियां के पैरों में रुपये रखते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होते ही कांग्रेस प्रत्याशी मुरली मोरवाल ने रिटर्निंग अधिकारी को एक शिकायत दर्ज की।
उन्होंने शिकायत में लिखा है कि मुस्लिम समाज के मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए संजय शर्मा ने पैसे रखे थे, जो कि आचार संहिता के नियमों के विरूद्ध है। शिकायत दर्ज होते ही आरओ ने संजय शर्मा को नोटिस भेज दिया है।