इंदौर। इंदौर की राऊ सीट पर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष, राष्ट्रीय सचिव एवं विधायक जीतू पटवारी को पटकनी देने के लिए अमित शाह ने टारगेट सेट कर दिया है। बीते रोज गुजरात से अमित शाह के अय्यार राऊ पहुंचे और सर्वे किया। वो किसी भी कीमत पर जीतू पटवारी से यह सीट छीनने की प्लानिंग कर रहे हैं।
बीते रोज गुजरात के भरूच और बड़ौदा की चार सदस्यीय टीम ने राऊ विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर यहां के हालातों का जायजा लिया। बीजेपी के दावेदारों के इंटरव्यू लिए। साथ ही राऊ के मुद्दों और जातीय समीकरणों की रिपोर्ट भी तैयार की। पिछले चुनाव में यहां खाती समाज के जीतू पटवारी ने अपने ही समाज के जीतू जिराती को साढ़े अठारह हजार वोटों से हराया था। राऊ में खाती समाज के साढ़े छह फीसदी वोट हैं।
राऊ में जातीय समीकरण कुछ इस तरह हैं
यहां कुल 2 लाख 88 हजार वोटर हैं। इनमें से
खाती समाज के 19 हजार,
पाटीदार-16 हजार,
गारी- 12 हजार,
मराठी- 35 हजार,
ब्राह्म्ण 35 हजार,
राजपूत-26 हजार,
बलाई-17 हजार,
भील-25 हजार और
मुस्लिम समाज के 28 हजार
अमित शाह ने ठान लिया है कि वा जीतू पटवारी से राऊ सीट छीनकर रहेंगे। इसी के चलते 'पार्टी गई तेल लेने' हैशटेग चलाया जा रहा है। जीतू पटवारी को बदनाम किया जा रहा है। पटवारी की टीम में अमित शाह के स्लीपर सेल भर्ती हो चुके हैं। अब लड़ाई प्रतिष्ठा की है। देखत हैं, अमित शाह, जीतू पटवारी का पॉलिटिकल एनकाउंटर कर पाते हैं या नहीं।
अमित शाह ने ठान लिया है कि वा जीतू पटवारी से राऊ सीट छीनकर रहेंगे। इसी के चलते 'पार्टी गई तेल लेने' हैशटेग चलाया जा रहा है। जीतू पटवारी को बदनाम किया जा रहा है। पटवारी की टीम में अमित शाह के स्लीपर सेल भर्ती हो चुके हैं। अब लड़ाई प्रतिष्ठा की है। देखत हैं, अमित शाह, जीतू पटवारी का पॉलिटिकल एनकाउंटर कर पाते हैं या नहीं।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com